एसपीजी की टीम ने जांचा चंबी मैदान
Update: Monday, March 4, 2019 @ 2:55 PM
धर्मशाला। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress National President Rahul Gandhi) की रैली (Rally) को लेकर एसपीजी की टीम (SPG Team) ने रैली स्थल चंबी मैदान का निरीक्षण (Inspection) किया। इस मौके पर हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी गुरकीरत कोटली, प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया व रघुवीर सिंह बाली भी मौजूद थे।