- Advertisement -
धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर आज ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की तैयारियों के संदर्भ में धर्मशाला पहुंच गए हैं। वहीं,दूसरी तरफ इस मीट के शुभारंभ के लिए सात को धर्मशाला आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले एसपीजी की टीम भी आज धर्मशाला पहुंची। टीम ने पुलिस ग्राउंड का मुआयना किया। सीएम जयराम ठाकुर ने आईजी एसपीजी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चर्चा की। अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पीएम नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को धर्मशाला पहुंचेंगे। पुलिस ग्राउंड में मंत्री व विधायक पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेसियों को समझना चाहिए, 18 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में इन्वेस्टर्स मीट हुई है। पंजाब व राजस्थान भी करने वाले हैं। यहां पर कांग्रेस की सरकारें हैं। जयराम ने कहा कि इससे पहले हिमाचल में कांग्रेस नेताओं ने पूरे देश का दौरा किया, अंत में इन्वेस्टमेंट कुछ नहीं आई। हिमाचल में ऐसे गंभीर प्रयास पहली बार हो रहे हैं। हमने कांग्रेस नेताओं को भी कहा है कि आए और देखें, विजन में कितना फर्क है।
- Advertisement -