Home » News » हिमाचल के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने सीखी स्पाइन इंजरी की बारीकियां
हिमाचल के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने सीखी स्पाइन इंजरी की बारीकियां
Update: Friday, October 19, 2018 @ 8:54 PM
मंडी। हिमाचल प्रदेश के हड्डी रोग विशेषज्ञों को मंडी में हैंड्स ऑन वर्कशाप के माध्यम से स्पाइन इंजरी की बारीकियां सिखाई गईं। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन का कल सीएम जयराम ठाकुर विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे। ऑल इंडिया आर्थोपैडिक एसोसिएशन के हिमाचल चैप्टर का 27वां वार्षिक सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा।

तीन दिवसीय सम्मेलन में हिमाचल के 100 जबकि दूसरे राज्यों के 25 डेलीगेट्स भाग लेने यहां आ हुए हैं। इनमें एम्स, पीजीआई, पुणे, फोर्टिस चंडीगढ़, मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली, सर गंगा राम मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ विशेष रूप से शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन के पहले दिन स्पाइन इंजरी पर हैंड्स ऑन वर्कशाप का आयोजन किया गया।
मेडिकल कालेज जम्मू से आए विशेषज्ञ डॉ. ब्यास देव और फोर्टिस हास्पिटल मोहाली के विशेषज्ञ डॉ. दीपक जोशी ने पहले प्रोजेक्ट स्क्रिन पर डिस्प्ले के माध्यम से पूरा लेक्चर और जानकारी दी, जबकि बाद में आर्टिफिशल स्पाइन पर प्रेक्टिकल करके स्पाइन इंजरी को जल्द ठीक करने की तकनीकों के बारे में बताया।
कार्यशाला का संचालन डॉ. ओम पाल शर्मा, डॉ. हरीश बहल, डॉ. संदीप वैद्य, डॉ. देवेंद्र शर्मा ने करवाया। शनिवार को सभी प्रतिभागियों के द्वारा गंभीर रूप से आर्थोपैडिक्स के विभिन्न पहलुओं पर मंथन व विचार विमर्श किया जाएगा।