- Advertisement -
कुल्लू। स्पिति घाटी के ग्यू गांव में स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से महिला की मौत हो गई। यनकर छोमो कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं, दिक्कत इस बात की रही कि बर्फबारी के चलते आवाजाही न होने से उनका इलाज नहीं हो पाया, क्योंकि उनके गांव तक पहुंचने वाली सड़क बंद है। यनकर छोमो की मौत पर स्थानीय लोगों ने इसे सरकार व प्रशासन की लापरवाही करार दिया है। गांव वालों का कहना है कि अभी भी पांच और लोग बीमार चल रहे हैं। इससे पहले लाहौल के उदयपुर में भी महिला लचर स्वास्थ्य सुविधा का शिकार हो चुकी है। इधर, विधायक लाहौल स्पिति के विधायक रवि ठाकुर ने ग्यू गांव की महिला यनकर छोमो की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। एडीसी काजा डॉ विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि ग्यू गांव की महिला छोमो की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार काजा को मौके पर भेजा गया था और सभी 5 बीमार लोगों को फॉर व्हील ड्राइव वाहन द्वारा काजा लाया गया है। सभी लोगों का काजा में उपचार किया जा रहा है।
- Advertisement -