-
Advertisement
Spitting in Chana | Tehbazari | Kali Bari Shimla |
/
HP-1
/
Apr 11 20252 weeks ago
शिमला में काली बाड़ी के समीप बैठे अवैध तहबाजारी द्वारा चने में थूकने के आरोप मामले ने तूल पकड़ लिया है। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने आरोप लगाने वालों को नोटिस दिए हैं, और इसके वीडियो का सबूत पेश करने को कहा गया है। मामले को लेकर तीनों लोग थाने में पेश हुए और उसके उपरांत डीसी शिमला को ज्ञापन सौंपा है और पुलिस प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया है।
Tags