-
Advertisement
चंबा में एसपीओ जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या
SPO Jawan Committed Suicide: चंबा जिला(Chamba District) के तहत पुलिस थाना खैरी में तैनात एक एसपीओ जवान(SPO Jawan) द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या( Committed Suicide) करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जवान पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था और उसने अपने घर पर ही अपने आप को गोली मार दी। घटना की सूचना पर पुलिस टीम( Police Team) मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश पुत्र गंधर्व सिंह निवासी कुट, डाकघर सुदली, तहसील डलहौजी ने अपने घर में 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचने मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए डलहौजी अस्पताल(Dalhousie Hospital) भेजा दिया है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए। हालांकि इस मामले में किसी पर संदेह नहीं जताया गया है।
रविंद्र चौधरी