- Advertisement -
कांगड़ा। हर वर्ष की तरह इस बार भी कांगड़ा जिला के भडियाड़ा (Bhadiara) गांव में शिव शक्ति युवा क्लब की ओर से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। जिसमें कबड्डी, बैडमिंटन, वालीबॉल और 100 मी व 200 मी दौड़, हाई जंप, लॉंग जंप आदि करवाई जाएंगे। यह मेला 19से 21 जुलाई तक चलेगा।
मेले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कई ईनामी खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ईनामी राशि प्रदान की जाएगी। इसके तहत कबड्डी के विजेता को 8000,और उपविजेता को 6000 रुपए बतौर ईनाम दिए जाएंगे इसी तरह वालीबॉल की विजेता को 10,000 और उपविजेता को 7000 दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी शिव शक्ति युवा क्लव के सदस्यों से सपंर्क (9816226219) कर सकते हैं।
- Advertisement -