- Advertisement -
खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वहीं खेलों से दिमाग भी तंदुरुस्त रहता है यह बात हिमाचल प्रदेश के प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय श्रीवास्तव ने मंडी में कही। उन्होंने सोमवार को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में वन विभाग की 23वीं खेल व ड्यूटी मीट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वन विभाग की स्पोटर्स मीट का आयोजन हर वर्ष करवाया जाता है ताकि विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों का शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी हो और उनका तनाव भी कम हो। वन विभाग की प्रतियोगिता का शुभारंभ पुरुषों की 800 मीटर ओपन दौड़ से किया गया, जिसके विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
- Advertisement -