-
Advertisement
शर्मनाक हरकत! भारत की जीत पर बांग्लादेशी फैंस का बवाल, टीम पर की पत्थरबाजी
SAFF U-19 women championship: स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और बांग्लादेश (India And Bagladesh) के बीच खेले गए सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला (Final Match) बवाल के साथ खत्म हुआ। पेनल्टी शूटआउट के बाद 11-11 पर दोनों टीमें रहीं, बाद में सिक्का उछालकर जैसे ही मैच के अधिकारियों ने भारतीय टीम को विजेता (Winner) घोषित किया, तो बांग्लादेशी फैंस भड़क गए। फुटबॉल मैच के बीच बांग्लादेशी फैंस (Fans of Bangladesh) ने शर्मनाक हरकत की, उन्होंने भारतीय टीम पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं फैंस ने मैदान पर बोतलें भी फेंकी। सारे हंगामे के बाद मैच का रिजल्ट बदलना पड़ा।
India 🇮🇳 wins the SAFF CHAMPIONSHIP 🏆#BANIND ⚔️ #U19SAFFWomens 🏆 #YoungTigresses 🐯 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/Th7PUDFjER
— Indian Football Team (@IndianFootball) February 8, 2024
बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नहीं माना फैसला
दरअसल, 90 मिनट के इस खेल में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही। इसके बाद रेफरी ने पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) का फैसला लिया। दोनों टीमों के सभी 11 खिलाड़ियों ने अपने-अपने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील कर दिया। स्कोर 11-11 पर पहुंचने के बाद अचानक से मैच रैफरी ने दोनों टीमों के कप्तानों को बुलाया और टॉस कर निर्णय लिया। भारत को टॉस जीतने के बाद विजेता घोषित कर दिया गया। हालांकि, बांग्लादेशी खिलाड़ियों (Bagladesh Players) ने इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैदान में माहौल बिगड़ गया।
Bangladesh Fans throw water bottle, stick and stone at India's women Football Team, shame on these Bangladeshi fans 💔💔😢#IndianFootball #INDvBAN https://t.co/pENYsbU0fE pic.twitter.com/GrpWvta7Y7
— Ranjeet Singh ⚽卐🕉️🪯🇮🇳🇳🇵 (@Ranjeet_Singh03) February 8, 2024
बाद में इस रिजल्ट को वापस ले लिया गया और दोनों टीमों को जॉइंट विनर घोषित कर दिया गया। जिस तरह से बांग्लादेशी फैस ने भारतीय टीम का अपमान किया और शर्मनाक हरकत की, इसके बाद अब भारतीय फैंस भी काफी भड़क गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी फैंस को खूब खरी खोटी सुनाई है।