- Advertisement -
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों के लिए नया डाइट प्लान (Diet Plan) तैयार किया है। इस डाइट प्लान के बारे में बताते हुए पीसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने कहा है कि खिलाड़ियों को परोसा जाने वाले हर एक निवाले के लिए स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट (Sports nutritionist) लेकर आएंगे, जो यह देखेगा कि खिलाड़ियों को बिरयानी, दाल चावल के अलावा क्या लेना चाहिए।
वसीम खान के मुताबिक खिलाड़ियों को अपने ऊपर से अस्थिरता का टैग हटाने के लिए मानसिक रूप में मजबूत होने के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है कि लोग इस टीम के लिए हताशा और निराशा से भरे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और कहते हैं कि हम दबाव में आ जाते हैं। हमारा इतिहास शानदार रहा है। हमें एक स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट की जरूरत है, जो दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा है।’ गौर हो, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद को भी फिटनेस को लेकर अपने परिवार के सामने आलोचना का सामना करना पड़ा है। एक शॉपिंग मॉल में उन्हें एक शख्स ने सूअर कह कर बुलाया था।
- Advertisement -