- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय एथलीट दुती चंद (Duti Chand) ने रिलेशनशिप (Relationship) को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उनके समलैंगिक संबंध (Homosexual relationship) हैं। उन्होंने बताया है कि उन्हीं के गांव की एक लड़की के साथ वह रिश्ते (Relationship) में हैं। उन्होंने अपनी महिला मित्र की पहचान नहीं बताई है। दुती ने एशियाई खेलों में भारत के लिए दो सिल्वर मेडल जीते हैं।
यह भी पढ़ें- विश्व कप में हाई-टेक उपकरणों से लैस होगी कप्तान कोहली की टीम
अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए दुती ने कहा, ‘मुझे कोई ऐसा मिल गया है जिसे मैं जान से भी ज्यादा प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि किसको किसके साथ रहना है इसकी आजादी (Freedom) सबको मिलनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा उन लोगों के अधिकारों (Rights) का साथ दिया है जो समलैंगिक रिश्तों में रहना चाहते हैं। यह किसी व्यक्ति की अपनी इच्छा है।’ उन्होंने कहा, मेरा फोकस वर्ल्ड चैंपियनशिप (World championship) और ओलंपिक गेम पर है, लेकिन भविष्य में मैं उसके साथ सेटल होना चाहूंगीं।’
यह भी पढ़ें- World Cup 2019: टीम को आराम, नहीं होगा यो-यो मैच
दुती ने सेक्शन 377 के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए उस वक्त हिम्मत जुटाई, जब पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आईपीसी के सेक्शन 377 को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया था। मैं भी यही चाहती थी कि मुझे कोई ऐसा मिले जो मेरे पूरे जीवन का साथी बने। मैं किसी ऐसे के साथ रहना चाहती थी, जो मुझे खिलाड़ी (Player) के तौर पर हमेशा प्रेरित करे।
- Advertisement -