- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और पीवी सिंधु (PV Sindhu) भारत एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप (Asian Badminton Championship) के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। साइना चीन (China) की हान यूए को 12-21, 21-11, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। जबकि सिंधु ने सयाका ताकाहाशी को 21-17, 21-7 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई है।
फाइनल मुकाबले में साइना का मुकाबला जापान (Japan) की किम गा इयुन से होगा। उन्होंने इंडोनेशिया (Indonesia) की रुसेली हर्तवान को 21-12, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है। दूसरी ओर पीवी सिंधु इंडोनेशिया की चोइरुनिसा के खिलाफ दूसरे दौर में खेलेंगी। जबकि, मेन्स सिंगल्स मुकाबले में समीर वर्मा ने जापान के काजुमासा साकाई को 21-13, 17-21, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है। उनका अगला मुकाबला हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) के लॉन्ग अंगुस से होगा।
- Advertisement -