- Advertisement -
नई दिल्ली। आईपीएल 2019 (IPl 2019) में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खेले गए मैच में जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल में 8वीं बार फाइनल में पपहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस जीत का श्रेय टीम के खिलाड़ियों को दिया है। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने उन्हें 6 विकेट से हराया।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया वह बेहतरीन था। स्पिनरों (Spiiners) को कुछ टर्न मिल रहा था और हमने सही समय पर विकेट निकाले। उनके पास बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और हमारे बाएं हाथ के स्पिनरों ने उनके सामने अच्छा प्रदर्शन किया।’ उन्होंने कहा, ‘अहम चीज लगातार विकेट (Wicket) हासिल करना रही। इसका श्रेय गेंदबाजों को दिए जाने की जरूरत है। कप्तान सिर्फ यही कहता है कि मुझे इसकी जरूरत है। इसके बाद ये उनका काम होता है कि वे कैसे गेंदबाजी करें। हम इस सत्र (Season) में अभी जहां पर हैं, उसके लिए गेंदबाजी विभाग को शुक्रिया।’
उधर हार के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया। अय्यर ने कहा, ‘हमारी शुरुआत निराशाजनक रही। हमने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए, जिससे उबरना मुश्किल था। उनके पास शानदार स्पिनर हैं। कोई भी बल्लेबाज पारी को संवार नहीं पाया और अच्छी साझेदारियां नहीं निभाई गई। अय्यर ने कहा, ‘हमारे लिए परिणाम निराशाजनक है, लेकिन यह हमारे लिए अच्छी सीख है। हमारे लिए यह सत्र अच्छा रहा है।’
- Advertisement -