-
Advertisement
एमबीए व एमसीए की खाली रही सीटों के लिए Dharamshala College में होगी स्पॉट काउंसलिंग
धर्मशाला। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में एमबीएए-एमसीए (MBA and MCA) की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसिलिंग की जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने कहा खाली सीटों के लिए स्पॉट काउंसिलिंग (Spot Counseling) चार दिसंबर को महाविद्यालय परिसर में सुबह दस बजे से एक बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने कहा जिन अभ्यर्थियों ने पहले काउंसिलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था और आवेदन फीस नहीं भरी थी, उन्हें 1550 रुपये (अनारक्षित वर्ग) व 1400 रुपये (आरक्षित वर्ग) की फीस भी जमा करवानी होगी।
यह भी पढ़ें: सितंबर में 10वीं पास करने वाले #Student जमा एक नियमित परीक्षा के लिए कर सकेंगे आवेदन
इसके अतिरिक्त, अगर किसी अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होती है तो उन्हें विश्वविद्यालय शुल्क 3000 के अतिरिक्त एमबीए, एमसीए के महाविद्याल को देय सभी शुल्क उसी समय देकर सीट पक्की करवानी होगी। उन्होंने कहा स्पॉट काउंसिलिंग में भाग लेने से पूर्व सभी अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता केलिए प्रदेश तकनीकी विवि प्रवेश विवरण पुस्तिका के अध्याय-2 को पढ़ लें, जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group