Home»मनोरंजन» श्रीसंत ने अपनी कामयाबी का सेहरा किंग खान के सिर थमाया
श्रीसंत ने अपनी कामयाबी का सेहरा किंग खान के सिर थमाया
Update: Saturday, October 6, 2018 @ 10:45 AM
- Advertisement -
मुंबई।बिग बॉस में अपने गुस्सैल रवैये के चलते सुर्खियों में बने क्रिकेटर श्रीसंत ने अपनी कामयाबी का सेहरा किंग खान यानी शाहरुख के सिर थमाया है। बिग बॉस के एपीसोड में श्रीसंत ने कहा कि शाहरुख की एक सलाह से उनके बिजनेस की दिशा बदल गई।
क्रिकेट से बैन होने के बाद भी तेज गेंदबाज श्रीसंत आज भी सफल हैं। वे मनोरंजन जगत का जाना-माना चेहरा हैं। श्रीसंत का खुद का बिजनेस भी है। वे अपनी इस सफलता का श्रेय सिर्फ शाहरुख़ खान को देते हैं। उनका कहना है कि शाहरुख़ खान की एक सलाह से उनकी जिंदगी बदल गई। श्रीसंत कहते हैं, ”2007 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक पार्टी के दौरान शाहरुख़ ने उनसे कहा था कि जितना भी बड़ा सेलेब्रिटी हो, अगर बिजनेस माइंड नहीं है, तो स्टेटस बहुत जल्दी चला जाएगा। बता दें श्रीसंत एक मल्टी टैलेंटेड इंसान हैं। वे एक्टर, सिंगर, कंपोजर, डांसर होने के साथ ही बिजनेस भी करते हैं।