- Advertisement -
कोलंबो। सीरियल बम ब्लास्ट के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) के पुलिस प्रमुख पुजिथ जयासुंदरा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इससे पहले रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने ईस्टर बम धमाकों को रोकने में अपनी नाकामी को लेकर गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था।
श्रीलंका हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है। उधर, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस बात की गहन जांच में जुट गई हैं कि कहीं केरल (Kerala) में मौजूद इस्लामिक स्टेट (IS) के मॉड्यूल्स का रविवार को श्रीलंका में हुए आतंकी हमले में कोई हाथ तो नहीं था। एजेंसियों ने IS से सहानुभूति रखने वाले कई लोगों को पहले हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया था। बाद में उनसे हमलों को लेकर पूछताछ की गई।
अब तक 16 लोग गिरफ्तार
श्रीलंकाई पुलिस ने अपनी जांच तेज करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 76 लोगों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। ईस्टर (Easter) के दिन हुए इन हमलों में 350 से अधिक लोग मारे गए और करीब 500 लोग घायल हुए थे। श्रीलंका के पीएम (PM) रानिल विक्रमसिंघे ने एक न्यूज चैनल को बताया कि वह देश में और हमले होने की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अब ‘स्लीपरों’ (ऐसे आतंकवादी जो फिलहाल सक्रिय नहीं होते, लेकिन भविष्य की आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तैयार रहते हैं) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो फिर से हमलों को अंजाम दे सकते हैं।
- Advertisement -