- Advertisement -
additional charge CS : शिमला। एसीएस (कार्मिक) तरुण श्रीधर अगले दस दिनों तक प्रदेश के मुख्य सचिव का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे। मुख्य सचिव वीसी फारका के अवकाश पर जाने के कारण श्रीधर को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस संबंध में आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक वीसी फारका 8 मई से 17 मई तक अवकाश पर रहेंगे। अधिसूचना के मुताबिक मुख्य सचिव फारका के ड्यूटी ज्वाइन करने तक श्रीधर के पास मुख्य सचिव का कार्यभार रहेगा।
वहीं एक अन्य अधिसूचना के मुताबिक पीसीसीएफ एसएस नेगी के अवकाश पर जाने के कारण पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) जीएस गोराया को पीसीसीएफ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। नेगी भी 8 मई से 17 मई तक अवकाश पर हैं। नेगी के अवकाश से लौटने तक यह कार्यभार इनके पास रहेगा।
- Advertisement -