-
Advertisement
राजामौली की RRR ने की रिकार्ड शुरुआत, द कश्मीर फाइल्स की कमाई को लगी ब्रेक
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म RRR इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। बाहुबलीजैसी ऐतिहासिक फिल्में बना चुके राजामौली की इस फिल्म पर सभी की नजरें बनी हुई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन का पहले दिन का नेट कलेक्शन 17 से 18 करोड़ के आसपास रहेगा। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही थी। क्रिटिक्स के साथ- साथ दर्शकों ने भी फिल्म को काफी पसंद किया और इसका प्रूफ तो हमें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चल ही रहा था। हालांकि अब फिल्म की कमाई में गिरावट हो रही है। अब तक हर दिन शानदार कमाई करने वाली द कश्मीर फाइल्स फिल्म को एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर से कॉम्पटीशन मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया- आरआरआर की वजह से द कश्मीर फाइल्स पर फर्क पड़ा है। शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 4ण्50 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म की अब तक की टोटल कमाई 211, 83 करोड़ हो गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पहुंचे अमिताभ बच्चन, दीदार के लिए एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़
#TheKashmirFiles is impacted due to #RRR + reduction of screens and shows… Biz should jump on [third] Sat and Sun… [Week 3] Fri 4.50 cr. Total: ₹ 211.83 cr. #India biz. pic.twitter.com/lVHulJpZuw
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2022
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि RRR तेलुगू राज्यों से ही फिल्म पहले दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी। तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में इस फिल्म को सुनामी बताया है। तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका से ही 24 करोड़ 46 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है और लंदन से फिल्म ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये कमा लिए हैं। फिल्म के सभी वर्जन्स की बात करें तो आंध्रा बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम का अनुमान है कि फिल्म का पहले दिन का टोटल कलेक्शन 200 करोड़ से भी ऊपर चला जाएगा