- Advertisement -
पटना। बिहार (Bihar)के दिघलबैंक में भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border)पर तैनात एक SSB जवान ने अपनी बंदूक से हवा में 200 राउंड फायर कर दिए। इससे इलाके में तनाव फ़ैल गया। बताया जा रहा है कि लगभग 45 मिनट तक फायरिंग होती रही, जिससे आस-पास के लोग डर गए। आला अधिकारियों का कहना है कि अगर इस मामले में जवान को दोषी पाया जाता है तो या तो उसे अर्द्धसैनिक बल (Paramilitary forces) से हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा या तो उन्हें इसकी सजा मिलेगी।
बताया जा रहा है कि ये फायरिंग राजस्थान के रहने वाले एसएसबी जवान अभय कुमार ने की है। फायरिंग के मामले में पुलिस ने घटनास्थल से 240 गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। एसएसबी के कमांडेंट ने सुभाष चंद्र नेगी ने कहा कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि जवान की मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिसकी वजह से उसने ऐसा किया। एसएसबी और जिला पुलिस इस मामले की संयुक्त तौर पर जांच कर रही है।
- Advertisement -