- Advertisement -
मंडी। कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में कोविड केयर सेंटर (covid care centre) में आउटसोर्सिंग स्टाफ के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाली स्टाफ नर्सों को आउटसोर्सिंग कंपनियों ने अब बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिससे स्टाफ नर्सों में भारी रोष है। गुरुवार को स्टाफ नर्सों ने ओरिएंटल फाउंडेशन के बैनर तले सेरी चानणी पर धरना प्रदर्शन किया और दोबारा उनकी सेवाएं बहाल करने की मांग उठाई।
स्टाफ नर्सों का कहना है कि 6 महीने पहले 60 स्टाफ नर्सों की ड्यूटी कोविड केयर सेंटर खलियार मंडी में लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में उन्होंने अपने परिवार से अलग रह कर लगातार अपनी सेवाएं दी हैं, लेकिन अब कंपनी द्वारा 16 नवंबर से उनकी सेवाओं को बंद कर दिया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते स्टाफ नर्सों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन प्रदेश सरकार को भी प्रेषित किया था। स्टाफ नर्सो ने जयराम सरकार से उनके लिए पॉलिसी बनाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि नई पॉलिसी में अगर उन्हें नजरअंदाज किया जाता है तो वह सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर देंगी। जिसकी जिम्मेदार हिमाचल प्रदेश की सरकार होगी।
- Advertisement -