-
Advertisement

ईरान: सुलेमानी की अंतिम यात्रा में मची भगदड़, 35 की जान गई; 48 पहुंचे अस्पताल
Last Updated on January 7, 2020 by
नई दिल्ली। अमेरिकी एयरस्ट्राइक में मारे गए ईरानी सेना के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी (Qasim Sulemani) की अंतिम यात्रा ईरान में मंगलवार को निकाली गई। इस अंतिम यात्रा में 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए। वहीं अब अंतिम यात्रा के दौरान भगदड़ (Stampede) मचने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अंतिम यात्रा से पहले भगदड़ मच गई। इस हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो गए, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जयराम का ऐलान- एमफिल, पीएचडी करने वालों की वेतन वृद्धि बहाल करने पर होगा विचार
जनरल सुलेमानी को बीते सप्ताह अमेरिका ने बगदाद में मार गिराया था। वहीं ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ ने शीर्ष ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के जनाज़े की तस्वीर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को शेयर कर पूछा, ‘क्या आपने कभी मानवता का इतना बड़ा समंदर देखा है?’ उन्होंने लिखा, ‘क्या आप अब भी हमारे क्षेत्र पर सलाह दे रहे जोकरों की सुनेंगे? आप इस महान देश का संकल्प तोड़ने की कल्पना करते हैं?’