इंतजार खत्म… आइस स्केटिंग शुरू
Update: Sunday, December 3, 2017 @ 9:40 PM
शिमला। राजधानी के मशहूर आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग के शौकीनों का स्केटिंग का इंतजार खत्म हो गया है। इस आइस स्केटिंग रिंक में आज से स्केटर प्राकृतिक रूप से जमाई गई बर्फ पर स्केटिंग करने जुटे। बर्फ पर बच्चों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी स्केटिंग कर इसका लुत्फ उठाया। आइस स्केटिंग रिंक लक्कड़ बाजार में है और यहां पर बर्फ को प्राकृतिक रूप से जमाया जाता है। आइस स्केटिंग क्लब के सदस्य राजन भारद्वाज ने कहा कि स्केटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनका कहना था कि आज स्केटिंग का पहला सत्र हुआ। इसमें बच्चों और कई लोग स्केटिंग करने पहुंचे।