Home » News » कांग्रेस एससी सैल ने बनाई सरकार के खिलाफ रणनीति
कांग्रेस एससी सैल ने बनाई सरकार के खिलाफ रणनीति
Update: Tuesday, October 16, 2018 @ 9:32 PM
शिमला। प्रदेश कांग्रेस एससी सैल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार कर ली है। मंगलवार को शिमला में आयोजित सैल की अहम बैठक में सरकार पर दलित विरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया है। बैठक की अध्यक्षता सैल के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार ने की। अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।

इस दौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी लोकसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र प्रारूप एवं प्रदेश में बढ़ रही दलित विरोधी गतिविधियों के खिलाफ संघर्ष की रूपरेखा तैयार करना रहा। बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों ने भाग लिया तथा अपने सुझाव रखे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी गुरकीरत सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा दलित हितों की बात करती है तथा उनके उत्थान के लिए कार्य करती है। जबकि बीजेपी इसके विपरीत दलितों पर अत्याचार व उत्पीड़न करती है।
गुरकीरत सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस का ही प्रयास है कि वह दलितों से ही उनके मुद्दे घोषणापत्र के लिए मांग रहे हैं। यह राहुल गांधी की सोच का नतीजा है। उन्होंने कहा कि दलित समुदाय हमेशा हमारी ताकत रही है और पार्टी का कर्तव्य है कि इनके हितों की रक्षा करें। सैल के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि जल्द ही अनुसूचित जाति विभाग दलित विरोधी घटनाओं के खिलाफ जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगा। इसके साथ-साथ प्रदश में संविधान यात्रा आयोजित की जाएगी।