-
Advertisement
बोले मुसाफिरः हिमाचल में थमा विकास का पहिया, लोग मंहगाई -बेरोजगारी से परेशान
राजगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम ” अपना बूथ सबसे मजबूत” के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने रासु मांदर जॉन का दौरा किया इस दौरान जहां उन्होंने कार्यकताओं की समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पड़े है। सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं, विकास का पहिया थम चुका है,सिर्फ कागजों में लीपा पोथी की जा रही हैं जबकि धरातल पर कोई भी कार्य नजर नहीं आ रहा है लोग मंहगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। सरकार और उसके मंत्रियों ने उपचुनावों में जो वादे यहां आकर पच्छादवासियों से किये थे वो सब जुमले साबित हुए है। सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया।
ये भी पढ़ेः करुणामूलक आश्रितों से मिलने पहुंचे राजन सुशांत, प्रदेश सरकार को दी ये चेतावनी
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाया जाय जिससे आम आदमी को भी पता चले कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से तंग आकर ओर मुसाफिर के नेतृत्व में अपनी आस्था प्रगट करते हुये डिबर ओर कुडु लवाणा पंचायतों के 100 से अधिक लोग बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। मुसाफिर ने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस में आए लोगों का उचित मान सम्मान होगा। सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता अब परेशान हो चुकी हैं ओर अब बदलाव की लहर प्रदेश में चल रही हैं। 2022 में प्रदेश में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page