- Advertisement -
मंडी। प्रदेश डिपो संचालक समिति ने मंडी में आज प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर अपनी मांगों व आगामी रणनीति को लेकर मंथन किया। सम्मेलन में निर्णय लिया गया है कि यदि मांगों की अनदेखी की जाती रही तो डिपो संचालक आने वाले समय में प्रदेश भर में धरना.प्रदर्शन कर हड़ताल करेंगे। इसके अलावा राशन न उठाने, चक्का जाम करनाए मंत्रियों का घेराव आदि कदम भी समिति उठा सकती है। सम्मेलन के बाद समिति ने डीसी मंडी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को अपना मांग पत्र भी भेजा। प्रदेश डिपो संचालक समिति के अध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि समिति ने कई बार सीएम के पास अपनी मांगें रखीं, लेकिन अभी तक उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है और मांगे लंबित हैं।
- Advertisement -