- Advertisement -
सोलन। प्रदेश विद्युत बोर्ड (State Electricity Board) बिजली बिल न जमा करने वालों के कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है। बिजली बोर्ड उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटेगा जिन्होंने जून, 2019 में अपने बिजली के बिल (bill) जमा नहीं करवाए हैं। इन उपभोक्ताओं की संख्या 1245 है। जिसमें घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ता शामिल हैं। यह जानकारी बुधवार को प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटिड के सहायक अभियंता मुनीष कुमार आर्य ने दी।
मुनीष कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 29,86,036 रुपये है। इनमें 783 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 13,73,957 रुपये है। कुल उपभोक्ताओं में से 420 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 14,26,964 रुपये है।
अन्य 44 उपभोक्ताओं की राशि 1,85,115 रुपये है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बिल 29 जुलाई, 2019 तक जमा करवा दें। इसके लिए बिजली बोर्ड 29 जुलाई को एक काउंटर सेर चिराग (जौणाजी) में भी लगाएगा।
उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अपने बिजली बिल जमा करवाने के साथ-साथ वे अपने मोबाईल नम्बर भी कार्यालय में दर्ज करवा दें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिल पेटीएम, गुगलपे, अमेजोन, भीम ऐप द्वारा भी जमा करवा सकते हैं। 29 जुलाई तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
- Advertisement -