- Advertisement -
शिमला। सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों (IAS officers) का तबादला (Transfer) किया है व अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। आईएएस अधिकारी राखिल काहलो अब लोक सेवा आयोग शिमला की सचिव होंगी। पहले इस पद पर एकता कपटा को बदलकर अश्वनी कुमार चौधरी की तैनाती की थी। पर अब अश्वनी कुमार चौधरी के सचिव लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) के पद पर तैनाती आदेशों को रद्द कर उन्हें बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा डिवीजन लगाया है। एसडीएम सुंदरनगर डॉ. अमित कुमार अब एसडीएम भोरंज हमीरपुर का कार्यभार देखेंगे।
सचिव (ग्रामीण विकास व पंचायती राज) और सचिव परियोजना निगरानी टू सीएम डॉ. आरएन बत्ता के पास सचिव (आईपीएच) का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। वह सचिव जीएडी (GAD) व संसदीय मामले, सैनिक विकास व एसएडी (SAD) का भी अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे हैं। सचिव (वित्त, प्लानिंग, इकोनॉमिक्स व स्टेटिस्टिक्स अक्षय सूद के पास सचिव कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार (Additional Work Charge) रहेगा। एमडी एचपी स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन बलबीर चंद बड़ालिया (डिवीजनल कमिश्नर शिमला डिवीजन का अतिरिक्त कार्यभार) अब सचिव (मत्स्य) होंगे। उनके पास एमडी एचपी स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन व डिवीजनल कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। धर्मशाला एमसी कमिश्नर कदम संदीप वसंत के पास एमडी कम सीईओ धर्मशाला स्मार्ट सिटी धर्मशाला का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
- Advertisement -