- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार का घर यानी राज्य सचिवालय आज पूरी तरह से शिक्षा मंत्री के हवाले था। सीएम जयराम ठाकुर हालांकि कुल्लू दौरे पर हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री के अलावा अन्य कोई भी मंत्री यहां मौजूद नहीं रहे। यहां तक कि कल बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग भी है। बावजूद इसके किसी भी मंत्रियों ने सचिवालय में बैठने की नहीं सोची।
अकसर होता ऐसा ही है कि जब-जब सीएम जयराम ठाकुर शिमला से बाहर दौरे पर निकलते हैं तो उनके सहयोगी मंत्री भी यहां से गायब हो जाते हैं। गौरतलब है कि गत 23 से 31 अगस्त तक विधनसभा मानसून सत्र था और इस दौरान वैसे भी सचिवालय में मंत्री आते नहीं। उसके बाद रविवार को सोमवार की दो छुट्टियों के बाद भी सचिवालय में पूरी तरह से सूनापन पसरा रहा। मंगलवार को सिर्फ स्थानीय विधायक एवं शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ही मोर्चा संभाले रखा।
- Advertisement -