- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार ने हिमाचल संस्कृत अकादमी का पुनर्गठन किया है। जिसके अध्यक्ष सीएम जयराम ठाकुर होंगे। इस बारे एक अधिसूचना जारी की गई है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज इस अकादमी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे। सचिव शिक्षा, सचिव वित्त, निदेशक उच्च शिक्षा हि.प्र. विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. राजेन्द्र शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशालय ओएसडी संस्कृत अकादमी के सदस्य होंगे। इसके अलावा एक सदस्य सीएम द्वारा मनोनीत किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल संस्कृत अकादमी में डॉ. ओम दत्त सरोच, प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय चकमोह हमीरपुर, डॉ. दयानन्द शर्मा, सेवानिवृत संस्कृत प्रवक्ता गांव जठाई (करयाल) ठियोग, डॉ. बृहस्पति मिश्रा, व्याकरण आचार्य शक्ति संस्कृत काॅलेज नयना देवी बिलासपुर, आचार्य विनोद कुमार, भगवत आचार्य गांव बिहार डाकघर रझाणा कसुम्पटी शिमला, परम देव शास्त्री, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटली जिला मण्डी, सुन्दर लाल शास्त्री, गांव भवणोली समरकोट तहसील रोहडू शिमला, आचार्य अनिता भार्गव व्याकरण आचार्य आदर्श संस्कृत महाविद्यालय जांगला रोहडू शिमला अकादमी के गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट
- Advertisement -