- Advertisement -
शिमला। आबकारी व कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी और उनके विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही तनातनी की गाज अब प्रधान सचिव पर गिरी है। सरकार ने प्रधान सचिव ओंकार शर्मा से आबकारी व कराधान विभाग की जिम्मेदारी ले ली है। अब यह जिम्मेदारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन, पर्यावरण, खाद्य व नागरिक आपूर्ति) तरूण कपूर संभालेंगे। इस संबंध में आज सरकार ने आज आदेश जारी कर दिए।
प्रकाश चौधरी और ओंकार शर्मा के बीच कैबिनेट बैठक में ही दो बार नोक-झोंक हो चुकी है और इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि देर-सवेर ओंकार शर्मा के विभाग को बदला जाएगा। इन दोनों के बीच विभागीय मसलों को लेकर नोक-झोंक हुई थी। लगता है कि सरकार ने इनके टकराव को देखते हुए ही आज आबकारी व कराधान विभाग की जिम्मेदारी ओंकार शर्मा से लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव तरूण कपूर को सौंप दी। वैसे ओंकार शर्मा के पास भी इस विभाग का अतिरिक्त जिम्मा ही था।
उधर, वरिष्ठ आईएएस अफसर अनिल कुमार खाची भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट आए हैं। केंद्र से प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें अतिरिक्ति मुख्य सचिव (लोकनिर्माण और सहकारिता) नियुक्त किया है। अब तक इन विभागों का जिम्मा अतिरिक्ति मुख्य सचिव तरूण श्रीधर के पास था। इस प्रकार अब श्रीधर विभागों की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।
इसी बीच, सरकार ने प्रधान सचिव (श्रम व रोजगार) आरडी धीमान को सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अभी तक यह प्रभार प्रधान सचिव अनुराधा ठाकुर के पास था। इस संबंध में आज मुख्य सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Cabinet में सब आए पर “प्रकाश” नहीं
- Advertisement -