Home » शिमला •
हिमाचल » शिमलाः नशे के करोबार में संलिप्त विदेशियों के वीजा पर खतरे की घंटी
शिमलाः नशे के करोबार में संलिप्त विदेशियों के वीजा पर खतरे की घंटी
Update: Monday, December 3, 2018 @ 12:41 PM
लेखराज धरटा/शिमला। नशे के कारोबार में संलिप्त विदेशी नागरिकों को वीजा न देने के लिए प्रदेश की जयराम सरकार जल्द ही विदेश मंत्रालय को ज्ञापन भेजेगी। केंद्र सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई करने के बाद ऐसे विदेशी नागरिकों के वीजा पर संकट आ सकते हैं।
देव भूमि हिमाचल में नशे के कारोबार में विदेशी नागरिक भी बड़ी संख्या में पकड़े जा रहे हैं। प्रदेश के कुल्लू, ऊना, सोलन और शिमला सहित कुछ अन्य जिलों में एक दर्जन के करीब नाइजीरियन नागरिकों को नशे के कारोबार में पकड़ा गया है। इसके बाद राज्य सरकार इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने की तैयारी में है।

हाल ही में आयोजित जिलों के डीसी और एसपी सम्मेलन में यह मामला उठा था। राज्य सरकार केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजेगी। इसमें मांग की जाएगी कि नाइजीरियन नागरिकों को वीजा देने से पहले उनके चरित्र और उनके पिछले रिकार्ड को भी देखा जाए। यदि कोई व्यक्ति पहले से नशे के कारोबार में संलिप्त है तो उसे वीजा न दिया जाए। नशे के कारोबार पर गृह विभाग ने इस पर अपनी प्रेजेंटेशन भी दी थी। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया था। सीएम ने बैठक में गृह विभाग को इसके लिए जल्द ही ज्ञापन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ नशे के विरुद्ध खेलकूद की गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों का डोप टेस्ट किया जाएगा कि वह कैसे नशों से लड़े। शिक्षकों और छात्रों के अभिभावकों के लिए भी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा
इस साल पकड़े हैं इतने मामले
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक प्रदेश में इस साल एनडीपीएस के कुल 1006 मामले पकड़े गए हैं। इनमें 373.916 किलोग्राम चरस पकड़ी गई है। इसी तरह 6.396 किलो अफीम, 424.285 किलो चूरा पोस्त, 13423 पौपी पोस्त, 13423 पौपी प्लांट्स, स्मैक 315.291 किलो, हिरोइन 6.701 किलो, ब्राउन शुगर 3 ग्राम, गांजा के 20.153, भांग के 10 हजार प्लांट, कोकिन 71.830 ग्राम पकड़ी गई है।