- Advertisement -
धर्मशाला। लंबी और मध्यम दूरी की दौड़ के धावकों के लिए 31 मार्च को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। प्रदेश के युवा एवं खेल विभाग इस वर्ष राज्य स्तरीय लंबी धर्मशाला में लंबी और मध्यम दूरी की दौड़ की प्रतियोगिता करवा रहा है। यह प्रतियोगिता 31 मार्च को सुबह 10 बजे से सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में आरंभ होगी। डीसी कांगड़ा सीपी वर्मा ने यह जानकारी देते हुए, सभी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संबंधित जिले के प्रतिभागियों को 30 मार्च, 2017 को, धर्मशाला में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि जिला दल में प्रतिभागियों की संख्या 12 से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा प्रत्येक खिलाड़ी की जन्मतिथि जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारियों द्वारा सत्यापित होनी चाहिए।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा संजय शर्मा ने प्रतियोगिता बारे जानकारी देते हुए बताया कि 3 हजार मीटर की दौड़ में भाग लेने वाले लड़के व लड़कियों की आयु सीमा 13 से 15 वर्ष तथा 5 हजार मीटर की दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु सीमा 16 से 19 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 3 हजार मीटर की दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च, 2004 तथा 5 हजार मीटर की दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की जन्मतिथि 1 अप्रैल, 1998 से 31 मार्च 2001 के मध्य होनी चाहिए।
शर्मा ने बताया कि दोनों वर्गों की दौड़ में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 15 हजार, 10 हजार और 8 हजार रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 30 मार्च को सायं 6 बजे दल प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी दल प्रभारियों का शामिल होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि दल के साथ प्रशिक्षक का होना तथा अपने जिला के दो झंडे लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-222317 पर संपर्क किया जा सकता है।
- Advertisement -