Home » खेल » सुंदरनगर में शुरू हुई प्रदेश स्तरीय स्नूकर प्रतियोगिता, कितना मिलेगा इनाम पढ़ें
सुंदरनगर में शुरू हुई प्रदेश स्तरीय स्नूकर प्रतियोगिता, कितना मिलेगा इनाम पढ़ें
Update: Saturday, October 6, 2018 @ 10:44 AM
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर में शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय स्नूकर प्रतियोगिता का आगाज शहर के पुराना बाज़ार के पॉट ब्लैक स्नूकर केंद्र में हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के करीब 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने किया और विशेष अतिथि के रूप में स्थानीय व्यापारी बब्बू पंसारी ने शिरकत की।
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी को 21 हजार रुपए, उपविजेता को 11 हजार रुपए, जबकि सबसे ज्यादा ब्रेक वाले खिलाड़ी को तीन हजार रुपए की राशि ईनाम के रूप में प्रदान की जाएगी। थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने आयोजक समिति को बधाई दी और कहा की आज की युवा पीढ़ी नशे की तरफ जा रही, लेकिन यह खेल युवाओं को नशे से दूर रखने का एक अच्छा प्रयास है, जिस से युवा पीढ़ी और बच्चे नशे से दूर रह कर खेलों में हिस्सा लेंगे।