- Advertisement -
धर्मशाला। स्थानीय डाक मंडल के अधीक्षक सोमदत्त राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा प्रथम राज्य (अंचल) स्तरीय वर्चुअल डाक टिकट संग्रहण प्रदर्शनी (State level virtual stamp collection exhibition) का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए 30 अक्टूबर तक पंजीकरण करवाना (Register) होगा। इस प्रदर्शनी का आयोजन 02 नवंबर से 07 नवंबर तक प्रदर्शनी हेतु विशेष रूप से तैयार की गई वेबसाइट https://himpex.org द्वारा किया जाएगा। राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश व पंजाब राज्यों से संबंध रखने वाले 18 वर्ष की आयु तक के छात्रों (जो कक्षा 12वीं तक पढ़ रहे हैं) के लिए प्रदर्शनी के दौरान विविध ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
प्रदर्शनी के दौरान 03 नवंबर को स्टैम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता (Stamp designing competition), 04 नवंबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 05 नवंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा 06 नवंबर को स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान में रहने वाले प्रतिभागी को तीन-तीन हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले दो प्रतिभागियों को पंद्रह-पंद्रह सौ रुपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये का पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस से पहले भी स्कूली विधार्थियों (School Students) ने डाक विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर इनाम जीते हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश व पंजाब के फिलाटेलिस्ट भी भाग ले सकते हैं। प्रदर्शनी (Exhibition) में फिलैटली फ्रेम प्रदर्शित करने हेतु शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसका पूर्ण विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी प्रतियोगिताओं (competitions) का विषय प्रतियोगिता वाले दिन उपरोक्त वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा। राणा ने बताया कि अभी कोरोना महामारी के दौरान यह प्रदर्शनी पारंपरिक ढंग से करवाया जाना संभव नहीं था, किन्तु लोगों का फिलैटली के प्रति रूचि को ध्यान में रखते हुए यह वर्चुअल फिलैटली का आयोजन किया जा रहा है।
- Advertisement -