- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल में तकनीकी कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों को जल्द भरा जाए, ताकि तकनीकी कर्मचारियों पर बढ़ा बोझ कम हो सके। यह बात हमीरपुर के एनजीओ भवन परिसर में प्रदेश तकनीकी कर्मचारी संघ (State Technical Employees Union) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश संयोजक सुनील शर्मा ने कही। इस अवसर पर तकनीकी कर्मचारियों के हो रहे शोषण के खिलाफ भी आवाज उठाई गई और सरकार से मांग की गई कि तकनीकी कर्मचारियों के रिक्त पडे पदों (Vacant Posts) को जल्द भरा जाए। इसके साथ ही प्रदेश में सैंकड़ों आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाने की बात की जा रही है जिसका भी तकनीकी कर्मचारी संघ ने विरोध जताया।
तकनीकी कर्मचारी के प्रदेश संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए भी ठोस पॉलिसी बनाई जाए, क्योंकि पिछले सात आठ सालों से आउटसोर्स कर्मचारी (Outsourced employee) काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार इन्हें बिजली बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखाने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की मांगों को सालों से अनदेखा किया जा रहा है जिससे कर्मचारी वर्ग लगातारा पिस रहा है। वहीं सुनील शर्मा ने कहा कि आगामी दिनो में हर जिला के अंदर बैठकों का दौर किया जाएगा और ठोस रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के तकनीकी कर्मचारियों को अब एकजुट होने की आवश्यकता है क्योंकि सरकार बार बार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है।
- Advertisement -