-
Advertisement
ऊना में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, कांग्रेस के खिलाफ बनाई रणनीति- देखें वीडियो
BJP Meeting in Una : ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित बीजेपी कार्यालय दीपकमल (BJP office Deepkamal) में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन और उपचुनाव (By-Elections) में 6 सीटों पर हुई हार को लेकर चर्चा की गई। वहीं, आने वाले दिनों में कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाई गई। बैठक से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (BJP State President Dr. Rajeev Bindal) ने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा की चारों सीटें कांग्रेस के जबड़े से निकाली है। वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि बीजेपी विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभा रही है।
बिंदल ने जताया केंद्रीय नेतृत्व का आभार
बिंदल के कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) आजादी के बाद दूसरे ऐसे पीएम है जो तीसरी बार लगातार देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बने है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2023 से हिमाचल में 11 बड़ी रैलियां, 8 चुनावी रैलियां की। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा हिमाचल में दो महा रैलियों में हिमाचल का वायुमंडल सकारात्मक कर चुनावी जीत का आगाज किया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) की 2, नितिन गडकरी 3, सीएम उत्तर प्रदेश योगी जी की 2 रैलियों का लोक सभा चुनावों के समय बड़ा योगदान रहा।
अभियानों का पार्टी को बड़ा लाभ मिला
उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) द्वारा टिफिन बैठक, विकास तीर्थ यात्रा, विधानसभा घेराव, विधानसभा के अंदर विधायक दल का जबरदस्त प्रदर्शन, योग दिवस, तीरथ स्थल की सफाई, त्रिदेव सम्मेलन, अम्बेडकर जयंती, युवा सम्मेलन, पन्ना प्रमुख सम्मेलन जैसे सैंकड़ो कार्यक्रम संगठन और कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित किए गए। इससे पार्टी का बल बढा और चुनावों के समय इन सभी अभियानों का पार्टी को बड़ा लाभ मिला |
कांग्रेस पार्टी हारी और बीजेपी जीती
डॉ राजीव बिंदल (Dr Rajeev Bindal) ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी हारी और बीजेपी जीती है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण लोकसभा चुनाव रिजल्ट में सभी के समक्ष आया जहां भाजपा ने 61 विधानसभा सीटों पर दमदार विजय हासिल की है। सीएम (CM) अपनी विधानसभा में हारे और उनके मित्र मंत्री, कैबिनेट भी चुनावों में हारे। उपचुनावो में कांग्रेस (Congress) सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के बावजूद बीजेपी ने तीन सीटों पर विजय हासिल की |
परिमाण ने हिमाचल में नया इतिहास रचा
उन्होंने कहा कि विधानसभा में बीजेपी (BJP MLA) का संख्याबल 25 था, उसके बावजूद बीजेपी ने राज्यसभा में जीत हासिल की। यह हमारे राजनेताओं की कुशल नीति का परिणाम है और इस परिमाण ने हिमाचल में नया इतिहास रचा। उन्होंने कहा कि पूरे चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार जी का बहुमूल्य मार्गदर्शन मिला बिंदल ने इतिहास दोहराते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) वो पार्टी है जिसने अपना चुनावी सफर 2 सांसदों से शुरू किया था और आज बीजेपी ने केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है|
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठे केस
बीजेपी का ठोस आरोप है कि कांग्रेस पार्टी (Congress) ने चुनावों में पूर्ण रूप से दादागिरी के साथ कार्य किया, जिसके अंतर्गत उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर गलत झूठे केस दर्ज किए, सत्ता का दुरुपयोग तो इतना देखने को मिला कि एक-एक बीजेपी समर्थक के घर, दुकान पर अफसर ने नोटिस दिए और सरकारी दबाव डाला। कर्मचारियों को प्रताड़ित किया गया तबादले का डर दिखाया गया और उसके बावजूद कांग्रेस हारी और बीजेपी जीती। कांग्रेस ने केवल झूठ बोल जनता को गुमराह किया है, झूठी गारंटी और झूठे वायदे यही इनका मूल मंत्र है।
सुनैना जसवाल