- Advertisement -
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में अज्ञात व्यक्तियों ने भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की प्रतिमा को बुर्का (Burqa) पहना दिया। इस घटना से नाराज कांग्रेस नेताओं ने सड़कों पर उतरकर जिला प्रशासन (District Administration) के खिलाफ नारेबाजी की और घटना की जांच की मांग की। जिले के वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officials) मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रतिमा (Statue) पर से बुर्का उतरवाया। उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
खबरों के मुताबिक, सोमवार सुबह परेशानी तब शुरू हुई जब सुबह टहलने निकले लोगों ने दिवंगत (Late) इंदिरा गांधी की प्रतिमा को एक काले बुर्के से ढका देखा। मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) करने वालों ने अन्य लोगों को सूचित किया और कुछ ही समय के भीतर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि कुछ शरारती तत्व माहौल को खराब करना चाहते थे, लेकिन हम उन्हें पहचान लेंगे और संबंधित कानूनी धाराओं के तहत उन पर केस दर्ज करेंगे।’
- Advertisement -