-
Advertisement
इंदिरा के “बगल” में अटल
शिमला। हमारे देश की राजनीति के दो दिग्गजण्ण्ण्ण्ये दोनों ही देश की बागड़ोर संभाल चुके हैं। अब राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज पर दोनों की प्रतिमाएं अगल-बगल स्थापित हो गई हैं। ये दोनों बेशक अलग.अलग विचारधारा से जुड़े हो लेकिन जनता में दोनों खासे लोकप्रिय रहे हैं। ये दोनों प्रतिमाएं हैं पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी व अटल बिहारी वाजपेयी की। रिज पर पदमदेव कॉप्लेक्स पर इंदिरा गाधी की प्रतिमा पहले से ही स्थापित थी, आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा भी यहां पर स्थापित की गई। वैसे तो रिज पर महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, यशवंत सिंह परमार और मेजर सोमनाथ की प्रतिमाएं स्थापित है पर अब अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी स्थापित हो गई है। प्रतिमा के निर्माण पर 19 लाख रुपए खर्च हुए हैं और इसे विख्यात शिल्पकार राम वी सुतार ने बनाया है । संसद भवन परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा और गुजरात में बनी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का निर्माण भी इसी शिल्पकार ने किया है। खास बात यह है कि वाजपेयी की प्रतिमा की ऊंचाई इंदिरा गांधी की प्रतिमा के बराबर ही है। प्रतिमा में 85 फीसदी लोहा, 15 फीसदी तांबाए कांसा और पीतल का उपयोग किया गया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel