- Advertisement -
Alert : शिमला। यदि आपको मोबाइल फोन पर किसी अनजान नंबर से मिस्ड काल या फिर कोई अन्य कॉल आ रही है तो सावधान हो जाइए। ऐसी कॉल साइबर फ्राड करने वालों के हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस ने इसके लिए बाकायदा लोगों को अलर्ट जारी किया है और लोगों से ऐसी काल करने से सावधान रहने की सलाह दी है। पिछले कई दिनों से लोगों को मोबाइल फोन पर मिस्ड काल और अन्य जाली काल आ रही है। मिल्ड कॉल अक्सर रात के समय या फिर सुबह तड़के आ रही हैं और ऐसे में लोग महत्वपूर्ण कॉल समझते हुए कई बार इनके झांसे में आ सकते हैं।
इसे देखते हुए पुलिस के साइबर क्राइम के एसपी संदीप धवल ने लोगों सलाह दी है कि वह ऐसी किसी भी काल को न सुनें और यदि सुनें तो उनकी कही बातों पर अपने बैंक या फिर क्रैडिट कार्ड अन्य कोई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी न दें, जो बैंक से जुड़ी हो। ये काल किसी हैकर का हो सकता है और वह आपसे बैंक के एटीएम का पासवर्ड हासिल कर ठगी कर सकता है।
धवल ने कहा कि आयकर विभाग, आरबीआई ऑफिसर, बैंक ऑफिसर, क्रैडिट कार्ड ऑफिसर या अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि बनकर शातिर अपराधी टेलीफोन कॉल, ई-मेल, एसएमएस कर रहे हैं। ये लोगों से संवाद स्थापित करने में दक्ष होते हैं और लोगों को बातों-बातों में उलझाकर बैंक से जुड़ी जानकारी हासिल कर लेते हैं। उनका कहना था कि एटीएम संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए ये हैकर कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसे में कई बार लोग इनके झांसे में आ जाते हैं और लाखों की धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें : घर छोड़ चली गई पत्नी, पति ने कर ली आत्महत्या, कटघरे में पुलिस
- Advertisement -