- Advertisement -
लेखराज धरटा/ शिमला। शिमला-कालका वर्ल्ड हेरिटेज ट्रैक पर बुधवार को तीसरी बार 117 साल पुराना स्टीम इंजन दौड़ा। जिसमें इंग्लैंड के 12 पर्यटकों ने शिमला से कैथली घाट 22 किलोमीटर तक के सफ़र में हसीन वादियों का आनंद उठाया। पर्यटकों ने इसे एक लाख दस हजार में बुक करवाया था।
कालका शिमला रेलवे के मुख्य निरीक्षक वाणिज्य अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि इग्लैंड के पर्यटकों ने स्टीम इंजन बुक करवाया है। स्टीम इंजन के साथ 14-14 सीटों वाले दो कोच लगा कर इसे शिमला रेलवे स्टेशन से रवाना किया। विदेशी पर्यटकों के ट्रेवलर एजेंट ने बताया कि वे हर साल विदेशी पर्यटकों के लिए स्टीम इंजन बुक करवाते हैं। इस बार भी उन्होंने इंग्लैंड के पर्यटकों के लिए जो ब्रिटिशों के बनाये हुए ट्रैक को करीब से देखना चाहते है के लिए इंजन की बुकिंग की है। विदेशी पर्यटक इस सफ़र को बहुत पसंद कर रहे है। बता दें कि कालका.शिमला रेल मार्ग सौ साल से भी अधिक पुराना ट्रैक है। इस ट्रैक को वर्ष 2008 में यूनेस्को ने तीसरी रेल लाइन के रूप में विश्व धरोहर में शामिल किया था।
- Advertisement -