-
Advertisement

BCCI ने पिच सुखाने के लिए इस्तेमाल किया हेयर ड्रायर, फोटो हो रहे वायरल
Last Updated on January 6, 2020 by Deepak
गुवाहाटी। भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला T-20 मुकाबला गुवाहाटी में होना था, जो बारिश के चलते नहीं हो पाया। भारतीय कप्तान टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया लेकिन उसके बाद बारिश होने लगी । बारिश थमने के बाद पिच गीली हो गई, क्योंकि कवर्स फटे हुए थे । पिच गिली हो गई थी और क्रिकेट फैंस काफी निराश थे। लेकिन BCCIने पिच सुखाने के लिए जो हथकंडे अपनाएं उसको लोग सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने 1 ओवर में लगाए छह छक्के, ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने
हुआ यूं कि बारिश थमने के बाद बीसीसीआई ने पिच को सुखाने के लिए वैक्यूम क्लीनर (Vacuum cleaner), स्टीम आयरन और हेयर ड्रायर (Hair dryer)तक का इस्तेमाल किया । पिच सुखाने के लिए उपयोग किये इन उपकरणों के बाद लोगो बीसीसीआई जम के सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं । बीसीसीआई जो की दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड हैं, यहां तक की कमाई के मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसलिंग (ICC)से भी आगे है। हैरानी इस बात की है कि उसके पास मैदान सुखाने के लिए जरुरत का सामान नहीं हैं । आपको बता दें कि सीरीज का दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।