- Advertisement -
Step Father Eve Teasing : सोलन। जिला में कसौली थाना के तहत कुढाड़ में सौतेले पिता द्वारा बेटी से छेड़छाड़ (Eve Teasing) का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।कुढाड़ के तहत वनलग गांव की एक नाबालिग ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उसकी मां का तलाक हो गया था और बाद में मां ने उक्त शख्स से शादी की थी। नाबालिग की दो बहनें भी है। नाबालिग का आरोप है कि दो साल पहले भी उसके सौतेले पिता (Step Father) ने उसके साथ इस तरह की हरकत करने का प्रयास किया था। जब उसने अपनी मां को यह बात बताई तो सौतेले पिता ने उससे माफी मांगी। लेकिन गत 23 अप्रैल को सौतेले पिता ने एक बार फिर से उसके साथ अश्लील हरकतें की। Police ने आरोपी को आईपीसी की धारा 354 व पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। SP मोहित चावला ने कहा कि नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
- Advertisement -