-
Advertisement
#Himachal की वारदातः सौतेली मां निकली तीन वर्षीय मासूम बच्ची की कातिल
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर (Sirmaur) के उपमंडल पांवटा साहिब में तीन साल की मासूम की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में बच्ची की सौतेली मां ही उसकी कातिल निकली। फॉरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) में इस मामले से पर्दा उठा है। अभी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। उम्मीद है कि शाम तक यह रिपोर्ट भी पुलिस को मिल जाएगी। पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, जिले के नवनियुक्त एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा ने भी साफ कर दिया है कि बच्ची की हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस (Police) ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस की शक की सुई पहले ही मां की तरफ घूम चुकी थी। शुक्रवार को पदभार संभालने के तुरंत बाद ही नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशपाल शर्मा पांवटा रवाना हुए। इस दौरान डीएसपी पांवटा वीरबहादुर सिंह, एसएचओ (SHO) पुरूवाला विजय रघुवंशी व एसआईटी टीम ने स्पॉट विजिट कर जरूरी साक्ष्य जुटाए।
यह भी पढ़ें: #Mandi: काम से लौटकर नहाने को बाथरूम गया JCB चालक और चली गई जान
बताया जा रहा है कि बच्ची की मां ने उसकी बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके निशान बच्ची के शरीर पर उभर आए थे। शिमला (Shimla) से पहुंची फॉरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंच कई पहलुओं से जांच की। उल्लेखनीय है कि पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के कुंजा मतरालियों पंचायत में 3 साल की बच्ची की संदेहास्पद तरीके से मौत हुई थी। बच्ची की मां ने ही निजी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए। उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि बच्ची की मां ने उसके साथ मार पिटाई की थी। फिलहाल मां को पूछताछ को हिरासत में रखा गया हैं। स्पॉट विजिट कर तथ्य जुटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह हत्या का मामला है और बच्ची की सौतेली मां ने ही उसे मौत के घाट उतारा है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…