मणिमहेश छड़ी यात्रा का आगाज
Update: Monday, September 10, 2018 @ 7:57 PM
चंबा। प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा की छड़ी यात्रा का सोमवार को विधिवत चंबा जिला मुख्यालय स्थित दशनामी अखाड़ा से आगाज हुआ। बाद में लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी पूजा की गई। यह छड़ी यात्रा चंबा से प्रस्थान करते हुए विभिन्न पड़ाव पर रुकेगी और राधा अष्टमी के मौके पर होने वाले पवित्र स्नान के समय मणिमहेश झील पर पहुंचेगी। यात्रा सोमवार को पहले दिन जुलाखड़ी में रुकेगी और कल सुबह आगे के लिए प्रस्थान करेगी। छड़ी 16 सितंबर को डल झील पहुंचेगी।