- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। बिच्छू बूटी के बारे में तो सबने सुना ही होगा लेकिन इसके गुणों के बारे में शायद हर कोई नहीं जानता है। अक्सर इस बूटी को छूने पर ऐसा लगता है जैसे किसी बिच्छू ने काट लिया हो। इसका वैज्ञानिक नाम Urtica dioica है और इसे बिच्छू बूटी के नाम से जाना जाता है। बिच्छू बूटी एक औषधीय पौधा है। पहाड़ों में इसका प्रयोग शरीर के किसी अंग में मोच आने पर भी करते हैं। कहीं भी मोच आए तो नमक और बिच्छू बूटी को पीसकर इसका लेप करने से मोच खत्म होती है जबकि हड्डी में तकलीफ हो तो वह भी ठीक हो जाती है। सर्दियों में इसकी सब्जी लोग बड़े ही चाव से खाते हैं और बहुत ही स्वादिष्ट होती है। इसको खाने से ठंड नहीं लगती। यह बीपी कंट्रोल करती है और हार्ट के लिए बहुत अच्छी होती है।
- Advertisement -