- Advertisement -
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनियों के शानदार प्रदर्शन तथा मई माह में विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर आंकड़ों की बदौलत सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में आज शानदार तेजी देखी जा रही है। सोमवार को बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) ने तीसरी बार 40000 के लेवल को पार कर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर 516.76 अंक की बढ़त के साथ 40,230.99 अंक पर चल रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) 12,069 अंक के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई।
बता दें कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक के नतीजे गुरुवार को आएंगे। बाजार को उम्मीद है कि इस बार भी रेट कट की उम्मीद है। इसी उम्मीदों से शेयर बाजार में यह शानदार तेजी देखने को मिल रही है। 23 मई के बाद सेंसेक्स और निफ्टी फिर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.66 अंकों की मजबूती के साथ 39,806.86 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,953.75 पर खुला था। सेंसेक्स की कंपनियों में हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, कोल इंडिया, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में पांच प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की।
- Advertisement -