- Advertisement -
नई दिल्ली। मोदी सरकार 2.O की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किया गया बजट शेयर बाजार (Share Market) को खासा रास नहीं आ रहा है। आम बजट के पहले दिन से शुरू हुआ भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज तक बरकरार है। कारोबार के आखिरी घंटों में सेंसेक्स (Sensex) 850 अंक से ज्यादा टूट गया तो वहीं निफ्टी में 280 अंक तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं बीते दो दिनों से जारी गिरावट के कारण शेयरों में निवेश करने वालों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की चपत लग चुकी है। बीएसई (BSE) में लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 11:40 बजे तक घटकर 148.43 लाख करोड़ रुपए हो गया जो शुक्रवार को कारोबार शुरू होने तक 153.58 लाख करोड़ रुपए था।
सोमवार के कारोबार में शेयर बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। इस दौरान बैंक, मेटल, आईटी, फाइनेंस और ऑटो समेत सभी सेक्टरों में गिरावट से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 720.82 अंक टूटकर 38,792.57 के स्तर पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी भी 225.8 अंक टूटकर 11,585.35 के स्तर पर फिसल गया। बता दें कि बाजार में साल की यह सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट है। शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट की सबसे बड़ी वजह आम बजट से निवेशकों की निराशा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि बजट में घरेलू अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने का कोई क्लीयर रोडमैप नहीं दिखा। निवेश को कैसे बूस्ट मिलेगा, इसको लेकर सरकार ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है। यही वजह है कि निवेशक निराश हैं। जिसके कारण शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है।
- Advertisement -