- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला के पुराना बस अड्डा के पास गुरुवार रात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड पर हाथ साफ कर दिया। घटना पुराने बस अड्डे पास अड्डा ट्रांसपोर्ट के समीप मीनाक्षी सूद में घर हुई है। जानकारी के मुताबिक चोर ने मीनाक्षी सूद के घर पर सेंध मारकर 38 हजार रुपए की नकदी, इंटेक्स मोबाइल, एटीएम कार्ड, स्मार्ट कार्ड चुरा लिया। घटना के वक्त मीनाक्षी घर पर नहीं थी। पुलिस के मुताबिक दुकान के साथ ही इनका घर है। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
- Advertisement -