-
Advertisement

दुनिया भर में दी गई अब तक की सबसे अजीब Punishments, ऐसा भी कहीं होता है क्या….
नई दिल्ली। जब भी हम में से कोई कुछ गलती (Mistake) करने जाता है तो सबसे पहला ध्यान मन में सजा (Punishment) का आता है। हम सभी सजा के डर से कुछ काम करना छोड़ देते हैं। ऐसे ही एक मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जहां कुछ गलतियों के लिए ऐसी अजीब सजाएं दी गई हैं जिनको जानकर आप भी कह उठेंगे,… क्या ? ऐसा भी कहीं होता है क्या ? आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आज तक दुनिया में किस तरह की अनोखी सजाएं (Strangest decorations) दी जा चुकी हैं। इन मामलों को जानकर आप भी कुछ पल के लिए ही सही हैरान जरूर होंगे।
सबसे पहला मामला है अमेरिका (America) के मिसौरी में रहने वाले डेविड बेरी नामक शख्स का। जिसने सैकड़ों हिरणों का शिकार किया था। इसके लिए साल 2018 में उसे अदालत ने एक साल तक जेल में रहकर महीने में कम से कम एक बार डिज्नी का बाम्बी कार्टून देखने की सजा सुनाई थी।
स्पेन के एंडालूसिया में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक के माता-पिता ने उसे पॉकेट मनी देनी बंद कर दी थी, जिसके बाद वह अदालत में गया जहां उसे अदालत ने 30 दिन के अंदर माता-पिता का घर छोड़ कर अपने पैरों पर खड़ा होने की सजा सुनाई।
अमेरिका के ओकलाहोमा (Oklahoma of America) में रहने वाले 17 वर्षीय टाइलर एलरेड द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हुई दुर्घटना में उसके एक दोस्त की जान चली गई थी। वह उस समय हाई स्कूल में पढ़ते थे, इसलिए अदालत ने उन्हें हाई स्कूल और ग्रेजुएशन (High school and graduation) खत्म करने के अलावा साल भर के लिए ड्रग, शराब और निकोटिन टेस्ट करवाने के साथ ही 10 साल तक चर्च जाने की सजा सुनाई थी।
अमेरिका के शिकागो (Chicago of america) में रहने वाले दो लड़कों ने क्रिसमस की शाम चर्च से ईसा मसीह की मूर्ति चुराई थी। दोषी पाए जाने पर उन्हें 45 दिन के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्हें अपने होम टाउन (Home town) में गधे के साथ मार्च करने की भी सजा दी गई थी।