- Advertisement -
पांवटा साहिब। उपमंडल के अमरकोट में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पांवटा के तहत आने वाले अमरकोट में सात साल के एक मासूस को कुत्तों के झुंड ने नोच कर मार दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार अमरकोट में रह रहे एक प्रवासी परिवार के सात वर्षीय बच्चे विकी को कुत्तों के एक झुंड ने बुरी तरह नोच दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, प्रवासी मजदूर धर्मेंद्र का एक परिवार कामकाज के सिलसिले में पिछले कुछ समय से अमरकोट में रह रहा था। शनिवार की सुबह बच्चा खेतों की तरफ जा रहा था कि अचानक कुत्तों का झुंड उस पर टूट पड़ा। जब तक लोगों ने आवारा कुत्तों के चंगुल से बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की, तब तक काफी देर हो चुकी थी। कुत्तों के झुंड ने बच्चे के चेहरे, गर्दन व पेट को बुरी तरह नोच दिया। बताया जा रहा है कि मासूम के पिता धर्मेंद्र बरेली के रहने वाले हैं। खेतों में काम के सिलसिले में वह मजदूरी करने पांवटा पहुंचे थे, लेकिन, परिवार का भरन पोषण करने वाले धर्मेंद्र को क्या पता था कि पांवटा में उसके मासूम को इस तरह दर्दनाक मौत मिलेगी। बहरहाल, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पूरा क्षेत्र इस घटना के बाद हैरान व सहमा हुआ है।
- Advertisement -